Search

बुंडू : रंगदारी मांगने आया कुख्यात अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार

Arvind Singh Bundu : रंगदारी मांगने आये कुख्यात अपराधकर्मी को पुलिस ने  हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी सुरेन्द्र झा को गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के  दिवड़ी मंदिर में एक अपराधकर्मी हथियार लेकर रंगदारी मांगने आया हुआ है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिवड़ी गांव की घेराबंदी कर दी गयी. तभी मंदिर के बाहर बस पड़ाव के पास पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया और  तलाशी लेने पर इसके पास से एक देशी 9 MM पिस्टल और गोली बरामद हुई है. इसे भी पढ़ें-साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-judicial-inquiry-started-in-death-of-youth-in-police-custody/">साहिबगंज:

पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले की न्यायिक जांच शुरू

कई मामले  में पुलिस को थी तलाश

पूछताछ में इसने अपना नाम रमण बागती बताया,जिसकी तलाश पुलिस को पहले से ही थी.बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार रमण बागती खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के भुसुडीह गांव का रहने वाला है. इसके उपर चौका थाना में ठेकेदार राजू महतो हत्याकांड के अलावा तमाड़ में लुट. `रंगदारी और हथियार रखने के तीन मामले दर्ज हैं. नामकुम थाना में भी चोरी का एक मामला दर्ज है.बताया गया कि हाल ही में जेल से छुट कर वह बाहर निकला है और क्षेत्र में ठेकेदारों और अफीम की खेती करने वालों से रंगदारी लेने का काम कर रहा था.छापेमारी टीम में तमाड़ थानेदार दीपक कुमार, एएसआई मनिन्द्र कुमार सिंह, `साजीद खान, `एसआई सिरिल सांगा के साथ पुलिस बल शामिल था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp